Wednesday, August 13, 2014

बहुत कुछ अधूरी ख्वाहिशें है बहुत सी अधूरी हसरतें

चलो आज तुम्हें अपने दिल की बात बता ही देते है , हम एक बार फिर जन्म लेना चाहते है इस धरती पे
बहुत कुछ अधूरी ख्वाहिशें है बहुत सी अधूरी हसरतें है जो इस ज़िन्दगी में पूरी कर नहीं पाये है
बस वो ही अधूरापन पूरा करना है अगले जन्म में
अब आप पूछेंगी की क्या है वो ख्वाहिशें हसरतें तो आप को बता दे सब आप से जुडी हुई है
आप को जेहन में रख कर बहुत कुछ सोचा है जो पूरा करना है
आप के बालो में सबसे खूबसूरत गुलाब का फूल लगाना है ,मोगरे के फूल का गजरा सजाना है
आप के हाथो में कांच के कंगन पहनाने है , पैरो में चाँदी की पायल पहनानी है
बनारस हरिद्वार में आप के साथ गंगा माँ की आरती करनी है देखनी है
भारत के हर मंदिर की सीढ़ियां आप को अपनी गोद में ले कर चढ़नी है
माँ वैष्णो देवी के चरणो के सिंदूर से आप की मांग भरणी है
हर पूजा में आप के साथ जोड़े में बैठना है
सागर की शांत लहरो के बीच आप का हाथ अपने हाथो में लेकर का बैठना है
दूर किसी पहाड़ की तलहटी में एक छोटा सा आशियाना बसाना है आप के साथ
आप के लिए बहुत ही शायरी ग़ज़ल लिखनी है
कुछ किस्से कहानिया आप को सुननी कुछ किस्से कहानियाँ आप से सुननी है
इंद्रधनुष के छोर तक जाना है , चाँद तक जाने के लिए सीढ़ियां बनानी है
अब आप ही बताओ इतना सब करने के लिए आप से पूरी मोहबत करने के लिए ये जन्म काफी है क्या
बस इस लिए फिर एक बार जन्म लेना चाहता हूँ ताकि की आप से पूरी मोह्बत कर सकू
दुनिया जिस इश्क़ की मिसाल दे सके वो मोह्बत की रूहानी आयतें लिख सकु

No comments: