Wednesday, December 14, 2016

Quotes by Raj

1. Your pain, your sorrow should lead you to become the person which you have dreamt for so long. Your suffering should push you to fulfill your ambition.

2. Being successful doesn't mean you haven't lost anything , but it means you treasure the lost thing and have built foundation from it to hold the building of your labour.

3. You shouldn't be miserable to persons who are miserable to you. By doing that you are doing favour to yourself as others respect you for being what you are.

मेरी कहानी की बात ही निराली है।

तुम्हारी वो खट्टी मीठी कुछ कुछ बातें
आज भी दिल को गुद गुदा जाती है
काले काले बादलो के पर जब भी देखता हूँ
तुम्हारे कानो की बालियाँ नज़र आती है
झूमती गुन गुनाति पुरवाई तुम्हारे चेहरे पे
आते बालो की याद ताज़ा कर जाती है
सब ख़ामोशी से कहते है मेरी कोई कहानी नहीं है
मैं भी दबी जुबान से कहता हूँ
तुम्हारा नाम ले कर मेरी कहानी की बात ही निराली है।

मैं आज भी उन कसमो को निभा रहा हूँ तुम्हारे हर दुःख के लिए अपनी ख़ुशी त्याग रहा हूँ 


तुमसे कभी कहा नहीं लेकिन तुम्हारे लिए सिंदूर ले आया था माता के दरबार से 
सुनार से एक मंगलसूत्र बनवा लिया था तुम्हरे लिए अपनी पहली तनखा से 
आज भी तुम्हारी ये सारी अमानत संभल के रखी है अपने पास 
जब सात जनमो की कसम की कोई समझ भी नहीं थी शायद उस समय से ही तुमको अपना मान लिया था 
धर्मपत्नी आर्धन्गिनी इन शब्दों के अर्थ से परे था मेरा रिश्ता तुम्हारे लिए 
तुमने सात फेरे तो किसी और के साथ लिए थे लेकिन उन सात फेरो में मन ही मन मैं तुम से बंध गया था
मैं आज भी उन कसमो को निभा रहा हूँ तुम्हारे हर दुःख के लिए अपनी ख़ुशी त्याग रहा हूँ 

=========================================================
सब समझते है मैं ज़िन्दगी से बहुत कुछ चाहता हूँ 
पर दिल ही दिल में मैं ये जानता हूँ 
मैं ज़िन्दगी से सिर्फ तुम्हे मांगता हूँ 

=========================================================

हर ख्याल में ख्याल आप है 
हर बात में बात आप है 
हर रात की नींद में ख्वाब आप है 
हर दिन की सुबह में सूरत आप है 
हर ग़ज़ल की पंक्ति आप है 
हर सोच की सोच आप है 
हर इश्क का कलमा आप है 


उम्मीद

तुम से उम्मीद बहुत थी
पर तुम मेरी उम्मीदों तक पहुची नहीं
जितना बाकि लोगो ने समझा मुझे तुम उस से ज्यादा समझ पायी नहीं
मेरे अंदर मुझको ही तुम ढूंढ पायी नहीं
जितनी फ़िक्र मेरी ज़माने को थी उतनी ही फ़िक्र तुम कर पाई मेरी
मेरी तकलीफो में मेरा साथ तुम दे पाई नहीं
जब मेरे पास होना था तुम्हे तब तुम मुझे तनहा कर गई