मेरी उखड़ती सांसों का दर्द तेरी आँखों में देखे,
एक पल भी तेरी नजरों से ओझल रहूँ, तो तेरा दिल तड़प उठे,
मुझे ठोकर लगे, तो आह तेरी निकले,
मेरी तन्हाइयों में सिसकियाँ तेरी रहें,
सर्द हवाओं से जब लड़ता रहूँ, गर्म आंचो का तेरा रहे,
ऐसे तो बहुत लोग हैं साथ मेरे,
तुझसे इंतजार है, तू ऐसे वक्त मेरे करीब रहे,
जब जिंदगी भी मुझसे अपना दामन छुड़ाती रहे...
No comments:
Post a Comment