जाने कितनी बार तेरा लिखा वोही एक शब्द पढता रहा
जितनी बार पड़ा हर बार लगा जैसे एक नयी सांस मिल गयी हो मुझे
एक नयी शक्ति का जैसे संचार हुआ पुरे शरीर में
तेरे लिखे एक शब्द से ये हाल है सोचता हूँ जिस दिन तेरा पूरा कलाम आएगा
उस दिन तो पूरी दुनिया मेरे कदमो में होगी और ये आसमान मेरे आगे शीश नवाए खड़ा होगा
इस ब्रम्हांड के पुरे फलक पे बस तेरे और मेरे नाम का कीर्तिमान होगा
No comments:
Post a Comment