Saturday, December 1, 2012

ऐसे तो कभी तुझे से जुदा हुआ नहीं

मुझे भी कभी लगता है जाने कब से तुझे से मिला नहीं
फिर मेरा दिल मुझे से कहता है ये जो मेरे अंदर हमेशा रहता है उस का क्या
नज़रें कहती ये जो हर वक़्त उस को ही देखती है उस का क्या
साँसे कहती हर सांस में उस की महक है उस का क्या
फिर लगता है फिर कहने के लिए ही तुझे से नहीं मिला
ऐसे तो कभी तुझे से जुदा हुआ नहीं

No comments: