आत्मा भी सांस लेने के लिए करहरा रही है
आंसू आँखों तक आते आते पानी खो देते है
दिल की जगह पे लगता है कोई पत्थर पड़ा हो
धडकता ही नहीं
अन्दर जो इंसानियत थी उस का क़त्ल हो गया है
बहुत पहेल ही शायद
जिस से भी मिलता हूँ वो अपनापन दे कुछ एहसान कर जाता है
जाने कितने एहसानों के बोझ के निचे दबा हूँ
सुन ने समझने की शक्ति भी चली गयी है अब तो
या फिर समझने की कोशिश नहीं करता हूँ
नज़र के सामने का अच्छा बुरा नज़र नहीं आता है अब
जाने कितने बरसो से कोई हलचल नहीं हुई इन में
मशीन के सामने बैठ बैठ मानव से मशीन बन गया हूँ
जीवित लोगो से सवांद कर ने की छमता खो चूका हूँ
निर्जीव वस्तू से बात करने में महारत हासिल कर चूका हूँ
दिल की भावनाए भी मशीनो से कहना सिख गया हूँ
किसी जगह हो कर भी उस जगह पे रहता नहीं
जिस जगह पे होता हूँ वो जगह कहीं मिलती नहीं
रोज़ मर मर के जी लेता हूँ फिर जी जी के मरता रहता हूँ
यही होती है शायद सफलता की कीमत जो आज मैंने चूका रहा हूँ
कभी जिंदादिल था आज सिर्फ जिंदा हूँ
1 comment:
Bhaiya...No comments...:)
Post a Comment