पर ये भी हकीक़त है की वो सिर्फ मुझ तक ही सीमित हो गए थे
अब उन सिलसिलो से तुम्हारा कोई वास्ता नहीं था
यूँ तो मैंने भी चाहता था की मेरा भी कोई नाता रहे अब उन सिलसिलो से
दिखने दिखाने के लिए यूँ तो मैंने भी सारे सिलसिले तोड़ लिए थे तुमसे
पर दिल की गहराइयों में पैठ बना चुके उन सिलसिलो से मैंने निजात पा ना सका हूँ अब तक ये भी एक सचाई है
वक़्त के साथ न जाने कितने और सिलसिले अपना वजूद खो चुके है
पर तुम से क्यूँ अब तक ये बरकरार है इस का जवाब मैंने खुद भी खोज रहा हूँ
हर बार वोही एक जवाब मिल पता है इतनी मेहनत के बाद की मेरा और तुम्हारा सिलसिला है ही ऐसा
जो भुलाये नहीं भूलता मिटाए नहीं मिटता
एक आग की चिंगारी है दिल के एक बड़े भाग में जो समय की धार में भी बुझाये नहीं बुझती
शायद यही एक फर्क है तुम में और मुझे में तुम सब कुछ भूल के आगे निकल गयी
और मैंने कुछ न भूल के तुम्हारे पीछे चलता रहा
No comments:
Post a Comment