आप से जितनी मोहब्त है उस को नापने का पैमाना अभी तक मुझे मिल नहीं पाया है
या फिर ये भी कह सकता हूँ की मैंने खोजने की कोशिश ही नहीं की
क्यूँ की इस सत्य से मैं बखूबी वाकिफ था की
जिस मोहबत की थाह मिल जाये वो मोहबत तो मैं जनता नहीं
मैंने तो हमेशा आप से अथाह मोहबत की है।
No comments:
Post a Comment