यूँ तो तन्हाई में बहुत कुछ होता है आप से कहने के लिए लगता है जैसे एक पूरी किताब लिख सकता हूँ , पर अबकी जब लिखने बैठा हूँ तो समझ नहीं आ रहा है कँहा से शुरू करू ।
जाने कितनी बार कहा है आप से फिर भी आप से कहना चाहता हूँ की मैं आप से बहुत मोह्बत करता हूँ ।
जितनी फ़िक्र आप की होती है अब तक की ज़िन्दगी में वैसी फ़िक्र किसी और के लिए कभी नहीं हुई
जितना आप के लिए सोचता हूँ उतना किसी और के लिए कभी सोचा नहीं
आज आप से सच कहता हूँ मेरी हमेशा से चाहत थी की मेरे घर पे सब से पहले कदम आप का हो और देखिये उस दिन आप ने ही अपने घर में सब से पहले दस्तक दी
सारा घर आप की खुसबू से महकता है अब भी ,दीवारें आज भी मुन्तज़िर ( waiting ) है आप की फिर एक झलक पाने के लिए ।
जाने कितनी बार भी देख लू आप को फिर भी देखने के मन होता है , सच कहु तो चोरी चुपके आप को ही देखता रहता हूँ जब भी मौका मिलता है
आप मेरी जन्नत है आप से ही मेरा आशियाना है
मुझे पता नहीं पाप पुण्य का फैसला करने वाले मेरा क्या फैसला करयेंगे , मैं मेरा कहता हूँ मैं जितनी बार भी इस धरती पे आऊंगा सिर्फ और सिर्फ आप ही मेरी मोह्बत रहेगी ।
अगर अग्नि के साथ फेरे लेना ही शादी है तो , मैं मन ही मन आप के साथ कई बार फेरे ले चूका हूँ और आप को अपनी धर्मपत्नी मान चूका हूँ ।
मेरे सीने में जो आप के लिए जगह है वो किसी और की हो नहीं सकती
जनता हूँ हम एक दूसरे के नहीं हो सकते और सच कहु तो मैंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं है ।
मैं बस जनता हूँ की मैं हमेशा से सिर्फ और सिर्फ आप के लिए ही धरती पे आया हूँ और हमेशा आप को ही प्यार करूँगा ।
मैं आप के साथ एक दैवीय बंधन में बंध चूका हूँ आप की फ़िक्र करना आप का ख्याल रखना मुझे मेरा कर्त्तव्य लगता है
आप को कोई भी तकलीफ होती है तो मैं बेचैन हो जाता हूँ आप की थोड़ी भी तकलीफ मुझ से सहन नहीं होती
यूँ तो कह ने के लिए अकेला रहता हूँ पर आप हरदम मेरे साथ होती हो मेरे खवाबो खयालो में सिर्फ और सिर्फ आप होती है
आप के सिवा किसी और का ख्याल भी नहीं आता है मेरे मन में जाने कैसा इश्क़ हो गया है आप से
जब भी आप को देखता हूँ दिल जोरो से धड़क ने लगता है आँखों में आपने आप पानी आ जाता है , ऐसा क्यों होता है इस का जवाब मेरे पास भी नहीं है ।
हर साल लोग Valentine डे मनाते है पर आप को जब से देखा है तब से सिर्फ आप को और आप को ही अपना Valentine माना है ।
आप से बेइंतेहा मोहबत है और इस मोह्बत के बदले में मुझे सिर्फ और सिर्फ आप की ख़ुशी चाहिए आप के चेहरे पे ख़ुशी चाहिए
आप से इतना कहना चाहता हूँ दुनिया में मैं कहीं भी रहू किसी भी कोने में रहू अगर आप कोई भी तकलीफ में हो सबसे पहले आप के लिए जो इंसान दौड़ के आएगा वो मैं रहूँगा ।
ये मेरी ज़िन्दगी आप की है ये अब किसी और की नहीं हो सकती और अगले हर जनम में ये सिर्फ और सिर्फ आप की ही होगी
मेरी ज़िन्दगी में जितनी भी दुआये है सब आप के लिए है
मुझे ऊपर वाले से कोई शिकायत नहीं है क्यों की उसने आप से मिला दिया
आप से सारी उम्र मोहबत करना बस यही मेरा ईमान है मेरा धर्म है ।
सच कहु तो जितना भी लिखा है वो एक अंश बराबर भी नहीं है मेरे इश्क़ की गहराई का वो कहते है न भावनाओं की सीमा नहीं होती पर शब्दों की सीमा होती है ।
एक ही ख्वाहिश है ज़िन्दगी से की आप हमेशा खुश रहे और मैं जब तक जीवन है सिर्फ और सिर्फ आप से प्यार करता रहू , आप का ही होकर रहू । आप के दुःख का कभी कारण न बनु , आप का कभी दिल न दुखाऊ । हमेशा आप के चेहरे पे हंसी ला सकु
जब कभी आप धुप में चले मैं अपने हाथो की छाव से आप को आराम दे सकु , हर बारिश से आप को बचा सकु ।
जीवन की हर मुश्किल में आप के साथ खड़ा रहू बस यही दुआ है भगवन से ।
अगर मुझसे कभी भूले में कोई भूल हुई हो तो मुझे माफ़ कर देना , सिर्फ और सिर्फ आप का ..................