फिर तेरे सायो से आपना वजूद बनाने चला था
फिर तेरे हर झूठ पे ऐतबार करने चला था
फिर तेरी हर बेवफाई को दरकिनार कर, तुझ से वफा करने चला था
जनता था तेरी हर एक अदा हर एक बात धोका है
मेरी मोहबत का ईमान बरक़रार रखने के लिए
फिर अपनी आबाद ज़िन्दगी को बर्बाद करने चला था
No comments:
Post a Comment