Thursday, October 11, 2012

MANGO PEOPLE

हम को MANGO PEOPLE गन्दी नाली के कीड़े कहने वालो सुन लो ज़रा
अब वो दिन दूर नहीं जब हम अपने पैरो पे खड़े होंगे एक नयी उड़ान भर ने के लिए
उस वक़्त हो सकता वो तुम को गन्दी नालिया भी नसीब न होने दे अपना मुह छुपने के लिए
आज जिन के चलने का सहारा छिना है तुम लोगो ने सत्ता में मदमस्त हो कर
अभी भी वक़्त है कुछ संभल जाओ ऐसा भी क्या सत्ता का नशा
इतिहास गवाह है यहाँ रावण जैसे का गर्व मिट्टी में मिल गया

No comments: