फिर सोचा जो तुम को वापस आना ही होता तो तुम जाती ही क्यूँ
कई बार यूँ भी हुआ खुद से ही खुद की मोहबत को ले कर तकरार भी हुई
हर तकरार के बाद कुछ आंसू छलका लिए थोड़ी देर तनहा रह लिए
फिर तेरी मोहबत को सीने में लिए खुद को तेरे लिए काबिल साबित करने चल निकले
कई सारे सवाल है जीन के जवाब आज भी ढूँड रहे है
क्यूँ आज भी तुम्हारे लिए मोहबत है मेरे सीने में
क्यूँ तुम को आवाज़ देता हूँ तन्हाई में
जानता हूँ तुम अब कभी नहीं आओगी
शायद ये भी दिल को पता है की अब तुम से कभी आमना सामना न हो पाए
पर शायद मैंने भी बेबस हूँ मेरी मोहबत की दीवानगी के आगे
जाने क्यूँ आज तक उस जगह पे किसी और को काबीज नहीं करा पाया जिस जगह पे तुम थी मेरे दिल में
खुद में ही सोचता हूँ ऐसी क्या बात थी तुम में
ऐसी भी क्या मोहबत थी तुम्हारे लिए
जो तुम को हर दम अपने पास मेहसूस करता हूँ
तुम्हारी पाजेब ( पायल ) की छन छनाहट बहुत शोर में भी सुन लेता हूँ
तुम्हारी महक हर वक़्त आँखों में सांसो में मेहसूस करता हूँ
तुम अगर पास होती तो तुम से ही पूछ लेता ये जो है मेरे और तुम्हारे दरमियाँ
एक तरफा ही सही इस को क्या नाम दू
ये मोहब्त तो नहीं मोहब्त भी इस के आगे बहुत छोटा शब्द लगता है
ये मोहबत से कहीं बहुत ऊपर जिस के लिए कोई नाम कोई शब्द अभी तक दुनिया की किसी शब्दावली में नहीं
जानता हूँ पुरे यकीं से कह सकता हूँ तुम्हारा भी यही जवाब होता
No comments:
Post a Comment