Monday, August 27, 2012

दिल बहुत ज़ोर से धड़कता है

आज भी एक सवाल है जिसका कोई जवाब नहीं, 

जाने क्या हो अचानक जो तुम मेरे सामने आ जाओ। 

जाने कितनी बार आधी रात को नींद से जागा हूँ यही सोचकर,

 जितनी बार भी सोचा, जवाब तो कुछ मिला नहीं, 

पर हाँ, हर बार ये हुआ है, दिल बहुत ज़ोर से धड़कता है।

No comments: