Wednesday, April 11, 2012

शुक्रिया

जितनी बार आपने मुझसे शुक्रिया कहा है,
काश कि उतनी ही बार आप कह देतीं कि आपको मुझसे प्यार है,
कितने भोले हैं आप, अपनी अमानतों के लिए भी मुझे शुक्रिया अदा किया,
पर इस दिल की वो धड़कन न सुन सके
जो सिर्फ आपके लिए न जाने कब से धड़क रही है...

No comments: