दुनिया कहती थी भारतीय जनता सोती रहेगी,
कभी आवाज बुलंद नहीं करेगी,
कह दो दुनिया वालों से आज भारत जाग उठा है,
फिर न कभी सोने के लिए,
युवाओं ने अपनी शक्ति का आकलन कर लिया है,
कह दो उन उम्रदराज नेताओं से जाकर सन्यास ले लें,
अब भारतवर्ष को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का बीड़ा युवाओं ने उठाया है,
फिर न बुझेंगे ये क्रांति की मशाल,
जो अब जल उठी है,
फिर न बताएंगे मजहब के रंग में,
अब सब तिरंगे रंग में रंगे हुए हैं,
अब विचारवान भारत हमारा है,
यही युवा क्रांति का नारा है।
No comments:
Post a Comment