आप से कभी कुछ माँगा नहीं आप से कभी कुछ चाहा नहीं
जो भी किया आप से आप के लिए पुरे दिल पुरे मन से किया
पूरी शिदत से आप से मोहबत कि
कभी ये जानने कि भी कोशिश नहीं कि कि आप क्या सोचती है मेरे बारें में मेरी मोहबत के बारें
हमेशा अपने दिल का पूरा हाल आप को बयान करता रहा
आप के प्रति मोह्बत को धर्म कि तरह ही निभाया हमेशा
कभी कोई खुदगर्जी का ख्याल नहीं आने दिया
आप कि ख़ुशी आप कि हंसी को सर्वपरि माना खुद के लिए
पर आज दिल में ये ख्याल आया आप से अपने बारें कुछ जानने का
हो सके और जायज़ लगे तो बता दीजिये कहीं मेरा नाम सिमटा सा दबा सा है क्या आप के दिल में
कभी मेरी मोह्बत के गुलशन के किसी गुलाब कि खुशबू ने छूआ है क्या आप को
मेरी इस बेनाम मोह्बत का जरा भी इल्म एहसास है क्या आप को
बहुत ज्यादा तो कोई उम्मीद नहीं लगाये बैठा हूँ बस हो सकता है
बस आप के होठो से दो शब्द सुन ना चाहता हूँ हो सकता है
आप के कहे दो शब्द चिता में जलते हुए या कबर में दफ़न होते हुए
सुकून के दो पल दे जाये
और मेरी ज़िन्दगी कि सार्थकता को एक नया आयाम मिल जाये