Wednesday, January 25, 2012

उनसे मोहब्बत

उनसे मोहब्बत का इज़हार किए ज़माने हो गए,
और बिछड़े हुए भी मुदत्तें हो गईं,
फिर भी रोज़ ख्वाबों में आकर कहती हैं मैं सिर्फ तुम्हारी हूँ।
हम भी दीवाने हैं,
उनके ख्वाबों को हक़ीकत समझ अपनी ज़िंदगी तनहा गुज़ार दी।

No comments: