मेरी ज़िन्दगी से तेरे चले जाने के बाद लोग मुझसे मेरा हाल पूछते हैं,
क्या कहूँ किस हाल में हूँ,
लगता है जैसे किसी गहरे पानी के सागर में डूब रहा हूँ,
और हर एक सांस के लिए मौत से लड़ रहा हूँ,
खून लगता है जैसे मेरी नसों में ही जम गया है,
दिल हर धड़कन पर कहता है कि अब थक गया हूँ उसके बिना धड़कते-धड़कते,
हालात ये हैं कि मेरे जज़्बातों ने मेरे अल्फाज़ को खामोशी दे दी है,
और लोग मुझसे पूछते हैं मेरा हाल तेरे जाने के बाद।
No comments:
Post a Comment