पाप और पुण्य का फैसला करने वाले मेरे बारें में
क्या फैसला करेंगे मैं नहीं जानता
लेकिन तुम्हारी फ़िक्र करना पाप है तो ये मैं हमेशा करता रहूँगा
जानता हूँ तुम किसी और की हो गयी हो
लेकिन राधा भी तो किसी और की हो गयी थी पर वो कान्हा से कँहा जुदा थी
मेरे प्रेम ने तुमसे कोई उम्मीद नहीं बांध रखी है
पर जब मुमकिन हो तुम्हारे सीने से लग के आंशुओ की एक अविरल धारा बहाना चाहता हूँ
ताकि फिर मेरी भावनओं को शब्दों की कोई गुंजाइश ना रहे
ये शायद मेरा आखिरी खत रहे तुम्हारे लिए
तुमसे बस इतना कहना चाहता हूँ
की तुम हमेशा मुझे प्रिय थी और हमेशा रहोगी
तुम्हारे हर दुःख में मैं ज्यादा दुखी रहूँगा और सुख में सुखी
मेरी हर दुआ में एक दुआ तुम्हारे लिए होगी
और इंतज़ार रहेगा उस एक दुनिया का
जंहा इस दुनिया से अलग हर बंधन से मुक्त
हम एक दूसरे के होगें
क्या फैसला करेंगे मैं नहीं जानता
लेकिन तुम्हारी फ़िक्र करना पाप है तो ये मैं हमेशा करता रहूँगा
जानता हूँ तुम किसी और की हो गयी हो
लेकिन राधा भी तो किसी और की हो गयी थी पर वो कान्हा से कँहा जुदा थी
मेरे प्रेम ने तुमसे कोई उम्मीद नहीं बांध रखी है
पर जब मुमकिन हो तुम्हारे सीने से लग के आंशुओ की एक अविरल धारा बहाना चाहता हूँ
ताकि फिर मेरी भावनओं को शब्दों की कोई गुंजाइश ना रहे
ये शायद मेरा आखिरी खत रहे तुम्हारे लिए
तुमसे बस इतना कहना चाहता हूँ
की तुम हमेशा मुझे प्रिय थी और हमेशा रहोगी
तुम्हारे हर दुःख में मैं ज्यादा दुखी रहूँगा और सुख में सुखी
मेरी हर दुआ में एक दुआ तुम्हारे लिए होगी
और इंतज़ार रहेगा उस एक दुनिया का
जंहा इस दुनिया से अलग हर बंधन से मुक्त
हम एक दूसरे के होगें
No comments:
Post a Comment