Wednesday, January 20, 2016

अधूरा रह जाता

राह में चलते चलते हर पड़ाव को मंज़िल समझ लेते
तो सफर अधूरा रह जाता
हर प्यार को मुक़मल इश्क़ समझ लेते
तो सच्चा इश्क़ अधूरा रह जाता
हर तक़लीफ को जीवन का अंत समझ लेते
तो जीना अधूरा रह जाता
हर आँशु को दुःख समझ लेते
तो हर ख़ुशी अधूरी रह जाती
हर अधूरे को अधूरा समझ लेते
तो जीवन का पूरा होना अधूरा रह जाता

Thursday, January 7, 2016

मेरे और तुम्हारे बीच रिश्तो की एक नयी परिभाषा लिख सके

शायद अब भी कँही हो तुम दिल दिमाग में
जा के भी जाती नहीं हो तस्वुर से
कल फिर खवाबो में आई थी वो बातें पूरी करने के लिए जो हमारे बीच अधूरी रह गयी थी
देखा था तुम को ट्रैन में मेरे ही पीछे खड़ी थी
तुम देख रही थी की कैसे मैं ट्रैन से उतर रहा हूँ
कुछ फ़िक्र दिख रही थी तुम्हारे चेहरे से पर जाने मैं किस अलग धुन में था
की देख के भी अनदेखा कर दिया
तुम को जो बातें करनी थी होनी थी हमारे बीच वो फिर अधूरी ही रह गयी
मैं तुम को पीछे छोड़ते हुए आगे चला गया
शायद उस वक़्त की तलाश में जो मेरे और तुम्हारे बीच रिश्तो की एक नयी परिभाषा लिख सके

हम एक दूसरे के होगें

पाप और पुण्य का फैसला करने वाले मेरे बारें में
क्या फैसला करेंगे मैं नहीं जानता
लेकिन तुम्हारी फ़िक्र करना पाप है तो ये मैं हमेशा करता रहूँगा
जानता हूँ तुम किसी और की हो गयी हो
लेकिन राधा भी तो किसी और की हो गयी थी पर वो कान्हा से कँहा जुदा थी
मेरे प्रेम ने तुमसे कोई उम्मीद नहीं बांध रखी है
पर जब मुमकिन हो तुम्हारे सीने से लग के आंशुओ की एक अविरल धारा बहाना चाहता हूँ
ताकि फिर मेरी भावनओं को शब्दों की कोई गुंजाइश ना रहे
ये शायद मेरा आखिरी खत रहे तुम्हारे लिए
तुमसे बस इतना कहना चाहता हूँ
की तुम हमेशा मुझे प्रिय थी और हमेशा रहोगी
तुम्हारे हर दुःख में मैं ज्यादा दुखी रहूँगा और सुख में सुखी
मेरी हर दुआ में एक दुआ तुम्हारे लिए होगी
और इंतज़ार रहेगा उस एक दुनिया का
जंहा इस दुनिया से अलग हर बंधन से मुक्त
हम एक दूसरे के होगें

परी हो तुम

परीकथाओं में जो सुनी थी वो परी हो तुम
सजदे में जो कबूल हुई वो दुआ हो तुम
जिस को देख के दुनिया भूल जाने का मन करे वो हो तुम
अच्छाई में दुर्लभ अच्छाई हो तुम
खुद की एक नेक बंदी हो तुम
जिस की एक मुस्कान पे हर सुख मिल जाये वो हो तुम
जिस के जनम से संसार में ही नहीं देवलोक में भी
प्रसनता और सुवर्णकान्ति फैल गयी वो हो तुम

वो ज़िन्दगी भी हमारी होगी

मेरे संघर्षो पे इतना खुश न हो ऐ ज़िन्दगी
वो तो हम तेरी तसल्ली के लिए तेरी शर्तो पे जी जा रहे है
जिस दिन हम अपनी ज़िद पे आ गए
उस दिन हर ख़ुशी भी हमारी होगी हर शर्त भी हमारी होगी
और वो ज़िन्दगी भी हमारी होगी.