सूखी मिटी में जो खुशबु भर दे वो हो तुम
भीगे गीले मौसम में गरम चाय हो तुम
हर किसी की आँखों का इंतज़ार हो तुम
पेड़ो के पत्तो को जो एक नया सुन्हेरा रंग दे वो हो तुम
बारिश के पानी में इठलाती बलखाती कागज की नाव हो
तुम उदास मायूस चेहरे पे जो ख़ुशी ला दे वो हो तुम
किसी हसीं के गालो पे रुकी हुई बारिश की वो इक बूँद हो तुम
बंज़र ज़मीन में जो एक नया जीवन भर दे वो हो तुम
झुठ मुठ रूठे हुए छोटे बच्चे की नटखट मुस्कान हो तुम
घनी बारिश लिए पिले सूरज की सांज हो तुम
पांच रोज़ी नमाज़ी का ईमान हो तुम
बेरंग चीज़ों में जो रंग बिरंगे रंग भर दे वो हो तुम
आसमान के कैनवास पे जो अपनी छठा बिखेर दे वो हो तुम
जिस की अदा ओ पे ग़ज़ल लिखी जा सके वो हो तुम
जिस की नज़ाकत नफासत पे दुनिया कायल जो जाये वो हो
तुम दीवानो को जो दीवानगी सीखा दे वो हो तुम
जिस को देख के दिल में एक गुद गुदी हो जाये वो हो तुम
भीगे गीले मौसम में गरम चाय हो तुम
हर किसी की आँखों का इंतज़ार हो तुम
पेड़ो के पत्तो को जो एक नया सुन्हेरा रंग दे वो हो तुम
बारिश के पानी में इठलाती बलखाती कागज की नाव हो
तुम उदास मायूस चेहरे पे जो ख़ुशी ला दे वो हो तुम
किसी हसीं के गालो पे रुकी हुई बारिश की वो इक बूँद हो तुम
बंज़र ज़मीन में जो एक नया जीवन भर दे वो हो तुम
झुठ मुठ रूठे हुए छोटे बच्चे की नटखट मुस्कान हो तुम
घनी बारिश लिए पिले सूरज की सांज हो तुम
पांच रोज़ी नमाज़ी का ईमान हो तुम
बेरंग चीज़ों में जो रंग बिरंगे रंग भर दे वो हो तुम
आसमान के कैनवास पे जो अपनी छठा बिखेर दे वो हो तुम
जिस की अदा ओ पे ग़ज़ल लिखी जा सके वो हो तुम
जिस की नज़ाकत नफासत पे दुनिया कायल जो जाये वो हो
तुम दीवानो को जो दीवानगी सीखा दे वो हो तुम
जिस को देख के दिल में एक गुद गुदी हो जाये वो हो तुम