घडी दो घडी में यूँ तो तुम्हारा कुछ ना बदलता बस मेरे कुछ खवाब हकीक़त बन जाते
ख्वाबो की फेह्रत यूँ तो बहुत लंबी थी पर एक खवाब था
तुम्हारी हथेलियों में अपने हाथो से मेंहदी रचाऊ
तुम्हारे पैरो में अपनी पसंद की पायल पहनाऊ, तुम्हारे हाथो में तीज की चूड़ियाँ पहनाऊ
रोज तुम्हारी मांग में सिंदूर लगाऊ, जो दिल के बहुत करीब था और अब भी है ।
खैर आज हकीक़त ये है की इन्ही अधूरे खवाबो से सजी हुई है मेरी ज़िन्दगी
तुम साथ न चली घडी तो घडी तो क्या
मैं इन्ही टूटे अधूरे खवाबो के साथ घडी तो घडी चल लेता हूँ
ताकी तुम से इन खवाबो को कभी कोई गिले सिक्वे न रहे
No comments:
Post a Comment