तेरी एक झलक पाने के लिए शेख भाई की टपरी पे बैठ
वो कशिश वाली चाय पीना आज भी दिल गुदगुदा देता है
किसी तरह तुझसे बात हो जाये इसलिए
बहाने बहाने से तुझसे कॉपियाँ माँग लेना,
तेरे बोले गए हर शब्द पे जूनियर्स को पार्टी देना
अभी भी होंठों पे हँसी ला देता है
ट्यूशन के नोट्स लाने के लिए दोस्तों को तेरे घर भेजना और
उनके वापस आने पर तेरे बारे में हर बात पूछना
उनका थोड़ा कुछ बताने पे जलन होना
ये सब सोच सोच के आज भी खुश हो जाना,
ऑफिस के काम के टेंशन में भी
इंजीनियरिंग के दिनों को ताज़ा कर देता है....
1 comment:
very nice & sweet
Post a Comment