Monday, August 19, 2024

इंजीनियरिंग की मोहब्बत

तेरी एक झलक पाने के लिए शेख भाई की टपरी पे बैठ वो कशिश वाली चाय पीना आज भी दिल गुदगुदा देता है किसी तरह तुझसे बात हो जाये इसलिए बहाने बहाने से तुझसे कॉपियाँ माँग लेना, तेरे बोले गए हर शब्द पे जूनियर्स को पार्टी देना अभी भी होंठों पे हँसी ला देता है ट्यूशन के नोट्स लाने के लिए दोस्तों को तेरे घर भेजना और उनके वापस आने पर तेरे बारे में हर बात पूछना उनका थोड़ा कुछ बताने पे जलन होना ये सब सोच सोच के आज भी खुश हो जाना, ऑफिस के काम के टेंशन में भी इंजीनियरिंग के दिनों को ताज़ा कर देता है....

1 comment:

Poonam said...

very nice & sweet