तेरा सबसे जुदा खड़े रहने का अंदाज़
जैसे तिलस्म से किसी पत्थर को तराश देना
तेरे होंठो पे हल्की मुस्कान लाने की अदा
जैसे छोटे बच्चे का चुपके से कोई मिठाई खाना
संपर्क का कोई उपग्रह,जैसे तेरे कानों की बालियाँ
तेरा गुलाबी रंग की साड़ी में चले के आना
जैसे सरसों के खेतों में हवा का सरसरना
तेरे हाथों की मेहंदी का महकना
जैसे मंदिर में धूपबत्ती की खुसबू बिखर जाना
तेरे खुले बालों के साये में आना
जैसे उजले चाँद के साथ गहरी रात का आना
तेरे प्यारे से चेहरे पे तेरी गहरी आँखों का होना
जैसे बहुत सारी सीपों में किसी मोती का मिल जाना
तेरी कलाइ में कंगन का यूँ ठहर जाना
जैसे आसमान में तारों का एकत्रित हो जाना
तेरी उंगलियों में अंगूठीयो का होना
जैसे पुस्तैनी ख़ज़ाने का दिख जाना
तेरे माथे पे छोटी लाल बिंदी का होना
जैसे दौड़ती जिंदगी को कुछ पल रुकने का इशारा किया जाना ।
तेरा मेरे इश्क़ से रूबरू होना
जैसे बेहद खूबसूरत लालगुलाब का पंखुरियों पे ओस की बूँद लिए खिल जाना ।
जैसे तिलस्म से किसी पत्थर को तराश देना
तेरे होंठो पे हल्की मुस्कान लाने की अदा
जैसे छोटे बच्चे का चुपके से कोई मिठाई खाना
संपर्क का कोई उपग्रह,जैसे तेरे कानों की बालियाँ
तेरा गुलाबी रंग की साड़ी में चले के आना
जैसे सरसों के खेतों में हवा का सरसरना
तेरे हाथों की मेहंदी का महकना
जैसे मंदिर में धूपबत्ती की खुसबू बिखर जाना
तेरे खुले बालों के साये में आना
जैसे उजले चाँद के साथ गहरी रात का आना
तेरे प्यारे से चेहरे पे तेरी गहरी आँखों का होना
जैसे बहुत सारी सीपों में किसी मोती का मिल जाना
तेरी कलाइ में कंगन का यूँ ठहर जाना
जैसे आसमान में तारों का एकत्रित हो जाना
तेरी उंगलियों में अंगूठीयो का होना
जैसे पुस्तैनी ख़ज़ाने का दिख जाना
तेरे माथे पे छोटी लाल बिंदी का होना
जैसे दौड़ती जिंदगी को कुछ पल रुकने का इशारा किया जाना ।
तेरा मेरे इश्क़ से रूबरू होना
जैसे बेहद खूबसूरत लालगुलाब का पंखुरियों पे ओस की बूँद लिए खिल जाना ।