माना मेरे और तुम्हारे रिश्ते का कोई नाम नहीं
लेकिन हर रिश्ते का नाम हो ये भी तो जरुरी नहीं
जाने कब मेरे जन्म का धर्म छूट गया मुझसे
तुम से मोहबत मेरा नया मज़हब बन गया
एक मंगलसूत्र और सात फेरे से तुम किसी और की हो गयी सात जन्मों के लिए
कई कल्पो की मेरी मोह्बत , तुम को एक पल के लिए भी मेरी नहीं कर पाई
तुम खुश थी कहीं और किसी और के साथ
और मैं तड़प रहा था तुम्हारे लिए
जाने कितनी बार तुमसे कुछ कहना चाहा
लेकिन हर बार बात कल पे आके रुक गयी ,
वो कल जो कभी आया ही नहीं
जो बात अधूरी थी वो अधूरी रह गयी
मेरी हर कोशिश नाकाम रह गयी
ना तुम से पूरा कह पाया ना तुम से पूरा सुन पाया
अफसोस तो ये था, तुम्हारे लिए ज़माने के दस्तूरो का महत्व था
लेकिन मेरी अनमोल मोह्बत का कोई मूल नहीं था
मैं तुम्हारे लिए करना बहुत कुछ चाहता था
पर सब ख्यालो में रह गया
मेरा और तुम्हारा ये किस्सा सिर्फ ज़ुबानों पे रहा
हक़ीक़त ना बन पाया
मेरा जो इंतज़ार था वो इंतज़ार ही रहा
और मेरे मज़हब का मैं पहला पैग़म्बर बन गया
लेकिन हर रिश्ते का नाम हो ये भी तो जरुरी नहीं
जाने कब मेरे जन्म का धर्म छूट गया मुझसे
तुम से मोहबत मेरा नया मज़हब बन गया
एक मंगलसूत्र और सात फेरे से तुम किसी और की हो गयी सात जन्मों के लिए
कई कल्पो की मेरी मोह्बत , तुम को एक पल के लिए भी मेरी नहीं कर पाई
तुम खुश थी कहीं और किसी और के साथ
और मैं तड़प रहा था तुम्हारे लिए
जाने कितनी बार तुमसे कुछ कहना चाहा
लेकिन हर बार बात कल पे आके रुक गयी ,
वो कल जो कभी आया ही नहीं
जो बात अधूरी थी वो अधूरी रह गयी
मेरी हर कोशिश नाकाम रह गयी
ना तुम से पूरा कह पाया ना तुम से पूरा सुन पाया
अफसोस तो ये था, तुम्हारे लिए ज़माने के दस्तूरो का महत्व था
लेकिन मेरी अनमोल मोह्बत का कोई मूल नहीं था
मैं तुम्हारे लिए करना बहुत कुछ चाहता था
पर सब ख्यालो में रह गया
मेरा और तुम्हारा ये किस्सा सिर्फ ज़ुबानों पे रहा
हक़ीक़त ना बन पाया
मेरा जो इंतज़ार था वो इंतज़ार ही रहा
और मेरे मज़हब का मैं पहला पैग़म्बर बन गया
No comments:
Post a Comment