कितना अजीब था तेरा और मेरा रिश्ता
मैं सोचता था तेरे लिए और तुझे दुनिया की पड़ी थी
मुझे तेरी फ़िक्र थी और तुझे दुनिया की
मैं तेरी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी छोड़ देता
और तू किसी और के लिए खुद की ख़ुशी
मेरी ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा मायना तेरा था
और तेरी ज़िन्दगी में मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं था
तू मुझे मिल जाती तो मुझे किसी की जरुरत नहीं थी
और तेरे पास मैं था फिर भी मुझे छोड़ तुझे बाकि की जरुरत थी
तुझसे एक बार बात हो जाये तो मेरा दिन और दिल दोनो बन जाते थे
और मेरी बातें तेरे लिए चंद शब्दों से ज्यादा कुछ नहीं थे
तेरे होने ना होने का पता मुझे मेरी धड़कने बता देती थी
और तेरी धड़कने मैं अब तक सुन नहीं पाया था
मैं तुझे देख अपनी सारी तकलीफें भूल जाता था
और तू अक्सर मुझे भूल जाती थी
मैं तड़पता रहता था तेरा एक मैसेज पाने के लिए
और तेरे पास वक़्त नहीं था मुझे जवाब देने के लिए
तूने मेरे बारे में कभी सोचा नहीं
और मैंने तेरे अलावा कभी कुछ सोचा नहीं
तेरे हर आँशु की कीमत पता थी मुझे
और मेरे आँशु तेरे लिए खारे पानी से ज्यादा कुछ नहीं थे
कितना अजीब था तेरा और मेरा रिश्ता
तूने मुझे कभी अपना माना नहीं
और मैंने तेरे सिवा किसी और को अपनाया नहीं
मैं सोचता था तेरे लिए और तुझे दुनिया की पड़ी थी
मुझे तेरी फ़िक्र थी और तुझे दुनिया की
मैं तेरी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी छोड़ देता
और तू किसी और के लिए खुद की ख़ुशी
मेरी ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा मायना तेरा था
और तेरी ज़िन्दगी में मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं था
तू मुझे मिल जाती तो मुझे किसी की जरुरत नहीं थी
और तेरे पास मैं था फिर भी मुझे छोड़ तुझे बाकि की जरुरत थी
तुझसे एक बार बात हो जाये तो मेरा दिन और दिल दोनो बन जाते थे
और मेरी बातें तेरे लिए चंद शब्दों से ज्यादा कुछ नहीं थे
तेरे होने ना होने का पता मुझे मेरी धड़कने बता देती थी
और तेरी धड़कने मैं अब तक सुन नहीं पाया था
मैं तुझे देख अपनी सारी तकलीफें भूल जाता था
और तू अक्सर मुझे भूल जाती थी
मैं तड़पता रहता था तेरा एक मैसेज पाने के लिए
और तेरे पास वक़्त नहीं था मुझे जवाब देने के लिए
तूने मेरे बारे में कभी सोचा नहीं
और मैंने तेरे अलावा कभी कुछ सोचा नहीं
तेरे हर आँशु की कीमत पता थी मुझे
और मेरे आँशु तेरे लिए खारे पानी से ज्यादा कुछ नहीं थे
कितना अजीब था तेरा और मेरा रिश्ता
तूने मुझे कभी अपना माना नहीं
और मैंने तेरे सिवा किसी और को अपनाया नहीं