तू खुदा है तो मैं भी तेरा ही बंदा हूँ
तू रोज़ ले ले मेरा इम्तिहान , बेमुर्व्वत कर दे मेरी ज़िन्दगी
पर वादा है तुझे ,मैं पीछे नहीं जाऊंगा
शरीर में दौड़ते हर एक बूँद लहू की कसम
अपनी आखिरी साँसों तक लड़ता रहूँगा
तूने जो ज़िन्दगी अता की है ,जिस पे तुझे नाज़ हो
उसकी ऐसी क़ीमत अदा कर जाऊंगा ।