मीठी सी नोक ज्होक हमेशा होती रहे
एक दुसरे से रूठते रहो फिर एक दुसरे को बड़े प्यार से मानते रहो
एक दुसरे के बिना हमेशा बेचैन रहो एक दुसरे की ख़ुशी के लिए हमेशा त्याग करते रहो
भोजन की थाली में पहेला निवाला हमेशा एक दुसरे के नाम का रहे
चाहे कितनी भी लड़ाई हो जाये फिर भी बिना बात किये एक दुसरे से एक पल भी ना रहो
जब कभी एक दुसरे से दूर रहो एक दुसरे का इंतज़ार आँखों में रहे
द्वापर युग में राधा कृष्ण ने निश्छल परेम करना सिखाया था
आप दोनों कलयुग में उससी प्रेम के पाठ को साकार करते रहे