Friday, May 31, 2013

शादी

आप दोनों के बीच राम सीता जैसे एक दुसरे के लिए आदर सम्मान रहे
मीठी सी नोक ज्होक हमेशा होती रहे
एक दुसरे से रूठते रहो फिर एक दुसरे को बड़े प्यार से मानते रहो
एक दुसरे के बिना हमेशा बेचैन रहो एक दुसरे की ख़ुशी के लिए हमेशा त्याग करते रहो
भोजन की थाली में पहेला निवाला हमेशा एक दुसरे के नाम का रहे
चाहे कितनी भी लड़ाई हो जाये फिर भी बिना बात किये एक दुसरे से एक पल भी ना रहो
जब कभी एक दुसरे से दूर रहो एक दुसरे का इंतज़ार आँखों में रहे
द्वापर युग में राधा कृष्ण ने निश्छल परेम करना सिखाया था
आप दोनों कलयुग में उससी प्रेम के पाठ को साकार करते रहे

I will Win

I will win no matter how much the situation challenge me
I will Win no matter how much the weather is freezing me
I will win outshine the troubles which will come across my way
I will win despite of all odds
I will win win no matter how much my body pains
I promise to myself I will Win and pass out again with flying colors.

Moon

How long the Moon will wander for the ecstasy,
how silly he is don't even know it's a self enduring process
which he has to learn first.
He may go wandering for billion's of years
still will not find what he is searching for
he has to look within to get the realm.

Monday, May 13, 2013

मेरी दुनिया

कितना नादान था जो तुम्हे हाथो की लकीरों में ढूँढता रहा
तुम्हे पाने के लिए गृह नक्षत्रो से लड़ता रहा
बचपना ही तो था जो मोह्बत की गहराई को समझ न सका था तब
पर उसी मोहबत ने वक़्त के बीतने के साथ साथ अपने अनजाने मायनो से मुझे अवगत करवा दिया
इस वास्तविक दुनिया से परे मुझे मेरी एक अलग दुनिया का एहसास करा दिया
जन्हा ना मैं तुम्हे किसी से मांग सकता हूँ और ना कोई तुम्हे मुझे दे सकता है
एक ऐसी दुनिया जन्हा तुम हमेशा से मेरी हो और मेरी ही रहोगी
अब वक़्त का वो दौर है जब ये गृह नक्षत्र रोज़ अपनी गति और स्थान बदलते है तुम्हे मेरी दुनिया से जुदा करने के
अब क्या कहु इन नादानों की नादानी पे
कैसे बताऊ की मेरी दुनिया का इनके ब्रम्हांड से कोई सरोकार नहीं

मुकदर

एक अजीब वाक्या रोज़ मेरे साथ होता है
मेरा मुकदर मुझ से लड़ने आता है
मैं हमेशा जीत जाता हूँ
वो हमेशा हार जाता है
मैं जब उस से पूछता हूँ तू क्यूँ चला आता है रोज़ हार ने को
वो कहता है तुझ से हारने का मज़ा ही कुछ और आता है