उन्हें हमारी हर बात पे एतराज़ है,
हमें उनके हर एतराज़ से प्यार है...
उन्हें हमारा काला रंग नापसंद है
हमें उनके होठों पे काला तिल बहुत पसंद है....
उन्हें हमारे छोटे कद पे शर्म आती है,
हमें उनके लंबे बालों पे नाज़ है,
फ़र्क बस इतना है........
उनकी नफ़रत से हमें मोहब्बत है
और उन्हें हमारी मोहब्बत से नफ़रत.......
No comments:
Post a Comment