एक तू ही है जिसको चाहा है सारी ज़िन्दगी, एक तू ही है जिसको माँगा है हर इबादत में, कमी है तो तेरी , ज़िन्दगी अधूरी है मेरी ।
जाने ऐसा क्या गुनाह किया ,जिस की सजा मुकर्रर हुई ,तुझसे दुरी । हर पल सोचता हूँ तुझे , हर खवाब में आती है तू , अपने सीने से लगाती है तू ।
कभी बस इतना कर दे इम्तिहान तो बहुत ले लिए तूने मेरे, अब मेरे इश्क़ का नतीजा दे दे , एक तेरा साथ दे दे ।
तेरे लिए तरस तरस के ज़िन्दगी से बैर कर लिया । ज़िन्दगी मेरी हुई , मैं कभी ज़िन्दगी का ना हुआ ।
मेरी हर ख़ुशी , हर मकाम तुझ से है , तू नहीं तो सब बेमानी है। आज चल तू ही कह दे क्या करू ऐसा की तेरा साथ मिले, मेरे हाथो में तेरा हाथ मिले ।
तेरे बिना मेरी रूह काँपती है , फिर भी चलते चलते इतनी दूर आ गया हूँ । कुछ पल अब ठहर जाने दे , तेरे आँगन , तेरे आँचल का सहारा दे दे ।
मैं जानता हूँ तुझे भी मोहबत है , बस तू आँखों में आँशु ला लेती है ,कहती कुछ नहीं । जानती है तू जल रहा हूँ तेरे लिए , तेरे बिना ,पर तू अपनी मज़बूरी बता कर जलते देखती है मुझे ।
मैं जो महसूस करता हूँ ,वो तू भी कर । एक बार वो कह दे , एक बार वो कर दे की सारी कसर निकल जाये । एक पल के लिए तू पूरी मेरी हो जा, एक बार लड़ ले सब से मेरे लिए |
तक़दीर से मांग लू तुझे मैं, तू एक दुआ कर मेरे पास होने के लिए । ये जो अधूरा हूँ तेरे बिना , आ एक बार पूरा कर दे ।
जाने ऐसा क्या गुनाह किया ,जिस की सजा मुकर्रर हुई ,तुझसे दुरी । हर पल सोचता हूँ तुझे , हर खवाब में आती है तू , अपने सीने से लगाती है तू ।
कभी बस इतना कर दे इम्तिहान तो बहुत ले लिए तूने मेरे, अब मेरे इश्क़ का नतीजा दे दे , एक तेरा साथ दे दे ।
तेरे लिए तरस तरस के ज़िन्दगी से बैर कर लिया । ज़िन्दगी मेरी हुई , मैं कभी ज़िन्दगी का ना हुआ ।
मेरी हर ख़ुशी , हर मकाम तुझ से है , तू नहीं तो सब बेमानी है। आज चल तू ही कह दे क्या करू ऐसा की तेरा साथ मिले, मेरे हाथो में तेरा हाथ मिले ।
तेरे बिना मेरी रूह काँपती है , फिर भी चलते चलते इतनी दूर आ गया हूँ । कुछ पल अब ठहर जाने दे , तेरे आँगन , तेरे आँचल का सहारा दे दे ।
मैं जानता हूँ तुझे भी मोहबत है , बस तू आँखों में आँशु ला लेती है ,कहती कुछ नहीं । जानती है तू जल रहा हूँ तेरे लिए , तेरे बिना ,पर तू अपनी मज़बूरी बता कर जलते देखती है मुझे ।
मैं जो महसूस करता हूँ ,वो तू भी कर । एक बार वो कह दे , एक बार वो कर दे की सारी कसर निकल जाये । एक पल के लिए तू पूरी मेरी हो जा, एक बार लड़ ले सब से मेरे लिए |
तक़दीर से मांग लू तुझे मैं, तू एक दुआ कर मेरे पास होने के लिए । ये जो अधूरा हूँ तेरे बिना , आ एक बार पूरा कर दे ।