Tuesday, January 15, 2013

तेरी एक हलकी सी मुस्कुराहट

तेरी एक हलकी सी मुस्कुराहट ने ज़िन्दगी के न जाने कितने सफ़र आसान कर दिए
तुम मुस्कुराते रहे और हम ज़िन्दगी में नयी ऊंचाई छूते रहे
सब पूछते है की किस का साया है हमारी कामयाबी के पीछे
और हम हर बार बस तुम्हारी वोही मुस्कराहट अपने हूठो पे लाते रहे