Tuesday, December 27, 2011

हर नाम में उनका नाम सुनाई देता है

आज फिर मेरी मोहब्बत के इम्तिहान का दिन आया है,
उनहोंने मुझे उनके नाम से बुलाने को कहा है,
कैसे बताऊँ मेरी उलझन उन्हें,
किस नाम से पुकारूँ उन्हें,
मुझे तो हर नाम में उनका नाम सुनाई देता है.